नवाब मलिक की बेटी निलोफर ने देवेंद्र फडणवीस को भेजा 5 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला

नवाब मलिक (Nawab Malik) की बेटी निलोफर खान मलिक (Nilophar Khan Malik) ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मानहानि (Defamation) करने वाले और झूठे आरोपों, मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए कानूनी नोटिस भेजकर 5 करोड़ रुपये की मांग की है।
नीलोफर ने ट्विटर पर कानूनी नोटिस को शेयर भी किया है। इस कानूनी नोटिस में कहा गया है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने समीर खान पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाया, जबकि मामले की जांच अभी भी जारी है। देवेंद्र फडणवीस ने जो कहा है, वैसा कोई भी आरोप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की चार्जशीट में नहीं है।
नोटिस में कहा गया है कि 14 जनवरी 2021 के पंचनामा में साफ तौर पर कहा गया है कि घर की तलाशी ली गई थी। लेकिन मेरे मुवक्किल के घर या उनके पास से कोई भी प्रतिबंधित-संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला था। लेकिन आपने किस सोर्स से ऐसी झूठी, तुच्छ और आधारहीन जानकारी हासिल की है यह आपको ही पता होगा।
वहीं नोटिस भेजे जाने के बाद नवाब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, मेरी बेटी निलोफर खान मलिक ने देवेंद्र फडणवीस को मानहानि का नोटिस भेजा है। देश में ड्रग्स का धंधा फैल रहा है। इस पर एनआईए और एनसीबी को ध्यान देकर निष्पक्षता से कार्रवाई करनी चाहिए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि निलोफर ने ऐसे समय में नोटिस भेजा है जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद देवेंद्र फडणवीस और मलिक के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS