Devendra Fadnavis और Nawab Malik के बीच तू तू- मैं मैं, पूर्व सीएम ने लगाए ये आरोप, कल मिलेगा करारा जवाब

Devendra Fadnavis और  Nawab Malik के बीच तू तू- मैं मैं, पूर्व सीएम ने लगाए ये आरोप, कल मिलेगा करारा जवाब
X
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik ) के अंडरवर्ड के साथ कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा था कि दिवाली के बाद वो नवाब मलिक को लेकर बड़ा धमाका केरेंगे।

मुंबई में आर्य खान ड्रग्स केस मामले के बाद समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच हुई बयानबाजी अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ते दरवाजे तक पहुंच चुकी है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik ) के अंडरवर्ड के साथ कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा था कि दिवाली के बाद वो नवाब मलिक को लेकर बड़ा धमाका केरेंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के परिवार के अंडरवर्ल्ड से संबंध बताए हैं और मुंबई बम के दोषियों से बहुत कम कीमत पर जमीन खरीदने की जानकारी दी। फडणवीस ने पूछा कि उन्होंने मुंबई बम धमाकों के दोषियों से जमीन क्यों खरीदी। ऐसा क्या था जिसकी वजह से मुंबई के अपराधियों ने आपको 30 लाख रुपये में एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन दे दी। जबकि यह जमीन करोड़ों की थी।

फडणवीस ने इस दौरान दो लोगों के नाम लिए। उन्होंने कहा कि सरदार शाह वली खान को 1993 के बम विस्फोट मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। उसने टाइगर मेमन की मदद की थी और बम कहां रखा है, इसकी रेकी भी की थी। उसने टाइगर मेमन की गाड़ी में आरडीएक्स लोड भी करवाया था। दूसरा, सलीम पटेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पटेल दाऊद इब्राहिम का आदमी था। वह हसीना पारकर के ड्राइवर और बॉडीगार्ड थे। जब हसीना को गिरफ्तार किया गया तो सलीम पटेल को भी गिरफ्तार किया गया था। सरदार और सलीम पटेल ने जमीन बेची और नवाब मलिक के रिश्तेदार ने यह जमीन खरीदी। उन्होंने साफ कहा कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गिरोह से जमीन खरीदी थी।

देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड लिंक्स के आरोपों पर नवाब मलिक ने कहा कि सरसों का पहाड़ बनाकर सच को पेश किया है। नवाब मलिक ने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि दीवाली के बाद मैं बम फोड़ूंगा, बम नहीं फटा लेकिन अब कल 10 बजे मैं अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम विस्फोट करूंगा। नवाब मलिक ने कहा कि जब फडणवीस सीएम थे, तब पूरे मुंबई शहर को बंधक बनाया था। इनका ही आदमी विदेश में बैठकर रंगदारी मांगता है। उन्होंने इन सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि मैं 1993 के किसी भी आरोपी से कोई जमीन नहीं खरीदी है।

Tags

Next Story