नवाब मलिक बोले- बीजेपी का राम नाम की लूट का खेल जनता के सामने आ रहा

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) में मंत्री और एनसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर निशाना साधा है। नवाब मलिक ने बीजेपी सरकार पर राम के नाम से लूटने का आरोप लगाया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि देश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राम के नाम में लूट कर रही है। राम के नाम पर वोट मांगना, चंदा जमा करना और महाराष्ट्र में जो ज़मीन मंदिरों की है उसे हड़पने का काम बीजेपी के नेताओं ने किया है। अयोध्या में भी इसी तरह का मामला आया है। बीजेपी का राम-नाम की लूट का खेल जनता के सामने आ रहा है।
इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि सीएम काम कर रहे हैं। ऐसा कोई नियम नहीं कि सीएम सदन में हाज़ीर रहें। डॉक्टरों की सलह पर नेता आराम करते हैं। इसका यह मतलब नहीं कि वह काम नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से बीजीपे के के नेता उनके स्वास्थ्य पर टिप्पणी कर रहे हैं वह मर्यादा के परे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS