नवाब मलिक बोले- कृषि कानून लोगों पर थोपे रहना लोकतंत्र में ठीक नहीं

नवाब मलिक बोले- कृषि कानून लोगों पर थोपे रहना लोकतंत्र में ठीक नहीं
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन को आज 25 दिन हो गए हैं, किसी भी प्रकार से सरकार कोई रास्ता नहीं निकाल रही है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने रविवार को कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। नवाब मलिक ने केंद्र की मोदी सरकार से साफ शब्दों में कहा है कि ईगो बनाकर कानून लोगों पर थोपे रहना और आंदोलन बढ़ाने का रवैया लोकतंत्र में ठीक नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन को आज 25 दिन हो गए हैं, किसी भी प्रकार से सरकार कोई रास्ता नहीं निकाल रही है। जिनके लिए कानून बनाए गए हैं अगर वो ही मानने को तैयार नहीं हैं तो सरकार कानून वापस ले। ईगो बनाकर कानून लोगों पर थोपे रहना और आंदोलन बढ़ाने का रवैया लोकतंत्र में ठीक नहीं है।

किसान आंदोलन का आज 25वां दिन

जानकारी के लिए आपको बता दें की किसान नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आज 25वां दिन है। कड़ाके की सर्दी में किसानों के हौंसले बुलंद हैं और वह जब तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे तब तक मोदी सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं करेगी।

किसान बीते 25 दिनों से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसान संगठनों ने अभी तक के आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को शहीदों का दर्जा दे दिया है। जिनको श्रद्धांजलि देने के लिए अब दिल्ली के बॉर्डर समेत पंजाब भर में उनके लिए श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित किए जाने का निर्णय किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी किसान संगठनों के पदाधिकारी अपने-अपने गांवों में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें सभी किसान संगठनों के सदस्यों के अलावा ग्राम पंचायत, नंबदार, सामाजिक संगठनों की भी विशेष भागीदारी होगी। श्रद्धांजलि सभा का कार्यकर्म आज सुबह करीब 11 बजे से शुरू होगा।

Tags

Next Story