लखीमपुर खीरी की घटना पर नवाब मलिक बोले- एफआईआर दर्ज़ करने से काम नहीं चलेगा, मंत्री के बेटे की तत्काल हो गिरफ्तारी

लखीमपुर खीरी की घटना पर नवाब मलिक बोले- एफआईआर दर्ज़ करने से काम नहीं चलेगा, मंत्री के बेटे की तत्काल हो गिरफ्तारी
X
महाराष्ट्र सरकार में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर बयान देते हुए तत्काल अजय मिश्र के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा (Violence) पर राजनीतिक दलों के नेता भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। नेताओं के द्वारा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र (Union Minister Ajay Mishra) के बेटे की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। साथ ही नेताओं के द्वारा अजय मिश्र को भी तत्काल बर्खास्त करने की मांग की जा रही है।

महाराष्ट्र सरकार में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना पर बयान देते हुए तत्काल अजय मिश्र के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि सिर्फ एफआईआर (FIR) दर्ज़ कर लेने से काम नहीं चलेगा। मंत्री के बेटे की तत्काल गिरफ्तारी हो और मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए। बता दें कि जब से किसानों को रौंदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। तब राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा भाजपा सरकार की आलोचना तेज हो गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई है। पुलिस के द्वारा हिंसा के मामले में आशीष मिश्र सहित 14 लोगों पर हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है। आशीष मिश्र केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे हैं।

Tags

Next Story