नवाब मलिक बोले- प्रदीप नांबियार और आरके बजाज समीर वानखेड़े की निजी सेना के सदस्य, जबरन वसूली का वीडियो और एक ऑडियो साझा किया

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट से एक टेलीफोन बातचीत को साझा किया है। उन्होंने टेलीफोन बातचीत साझा की है जोकि कथित तौर पर सैनविले एड्रियन डिसूजा उर्फ सैम डिसूजा और एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी के बीच हुई थी। सैम डिसूजा का नाम मुंबई क्रूज ड्रग्स बस्ट मामले में सामने आया है, जिसके कारण बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।
ऑडियो में, सैम डिसूजा, जिन्होंने अपना परिचय सैनविले के रूप में दिया, ने एनसीबी के एक अधिकारी वीवी सिंह को बुलाया। सैनविले, जो कथित तौर पर बांद्रा में रहता था, को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह एजेंसी द्वारा उसके घर पर दिए गए नोटिस के जवाब में फोन कर रहा था।
पूरी बातचीत यहां सुने
Telephone conversation between Sanville Steanley D'souza and V.V. Singh (NCB official) pic.twitter.com/YdSeN2uitz
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 7, 2021
प्रदीप नांबियार और आरके बजाज समीर वानखेड़े की निजी सेना के सदस्य
इसके अलावा महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार मंत्री नवाब मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि अधिवक्ता प्रदीप नांबियार और राजकुमार बजाज (आरके बजाज) समीर वानखेड़े की निजी सेना के सदस्य हैं। उन्हें यहां जबरन वसूली करते देखा जा सकता है।
Adv. Pradeep Nambiar and Rajkumar Bajaj (RK Bajaj) are members of Wankhede's Private army and can be seen here extorting money. pic.twitter.com/usJDeKxU3W
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 7, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS