नवाब मलिक बोले- हम समीर वानखेड़े का फर्जीवाड़ा खोल रहे और बीजेपी पूरी छटपटा रही, क्या जिन्न की जान तोते में है

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवाब मलिक ने कहा है कि कहा जा रहा है कि क्रूज़ ड्रग मामले में जांच को भटकाने के लिए नवाब मलिक पिछले 20-22 दिन से अलग-अलग तरह से चीज़ों को सामने ला रहा है। मेरा काम है कि अगर कोई आंख पर पट्टी बांध ले तो उसको खोलना मेरा फर्ज़ है।
इस पूरे खेल में दाढ़ी वाले की मित्रता वानखेड़े साहब से भी है। जो लोग जांच करने आए हैं मैं उन्हें कहता हूं कि क्रूज़ की सीसीटीवी मंगवाओ, जैसे खंगालेंगे दुनिया का बहुत बड़ा ड्रग माफिया उस पार्टी में था। उन्हीं लोगों ने ये पार्टी आयोजित की थी, खेल तो हो गया लेकिन खेल का खिलाड़ी दाढ़ी लिए हुए क्यों घूम रहा है इसका जवाब एनसीबी को देना पड़ेगा।
क्रूज़ की पार्टी फैशन टीवी ने आयोजित की थी। बिना महाराष्ट्र सरकार की जानकारी के, कोविड प्रोटोकॉल होने के बावजूद कोई भी अनुमति महाराष्ट्र पुलिस से, राज्य के गृह विभाग से नहीं ली गई। इसको चलाने की अनुमति शिपिंग निदेशक से ली गई थी। अगर हम समीर वानखेड़े का फर्जीवाड़ा खोल रहे हैं तो पूरी बीजेपी क्यों छटपटा रही है? क्या जिन्न की जान तोते में है? पूरी बीजेपी वानखेड़े को लेकर छटपटा रही है कि कहीं पोपट मर गया तो बीजेपी तो नहीं मर जाएगी।
नवाब मलिक ने 'निकाहनामा' जारी किया
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर समीर वानखेड़े का कथित 'निकाहनामा' जारी किया है। साथ ही उन्होंने समीर वानखेड़े और शबाना कुरैशी की फोटो भी साझा की। नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 7 दिसंबर 2006 में गुरुवार की रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।
नवाब मलिक ने अपने दूसरे ट्वीट में निकाह के दौरान मेहर की रकम भी बताई है। उन्होंने लिखा कि निकाह में 33000 रुपये के मेहर बंधे थे। गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS