शिवसेना को समर्थन चाहिए तो घोषणा करे, भाजपा के साथ नहीं कोई संबंध : नवाब मलिक

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर चल रही राजनीतिक हलचल के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवाब मलिक ने कहा कि यदि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया तो हम अगला कदम तय करेंगे। शिवसेना की ओर से हमें अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिली है। आखिरी फैसला कांग्रेस और एनसीपी साथ मिलकर लेगी।
नवाब मलिक ने आगे कहा कि हमने 12 नवंबर को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। यदि शिवसेना को समर्थन चाहिए तो उन्हें घोषणा करनी होगी की भाजपा को साथ कोई संबंध नहीं है। उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलना होगा। शिवसेना के सभी मंत्रियों को केंद्र सरकार से इस्तीफा देना होगा।
Nawab Malik, NCP: We have called a meeting of our MLAs on Nov 12. If Shiv Sena wants our support,they will have to declare that they have no relation with BJP&they should pull out from National Democratic Alliance (NDA). All their ministers will have to resign from Union Cabinet. https://t.co/iABYpebRTU
— ANI (@ANI) November 10, 2019
अभी तक हमने कोई निर्णय नहीं लिया
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि हमने ताजा घटनाओं पर नजर बनाई हुई है। हम लोग आज मिलकर अपने सभी विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं। अभी तक हमने कुछ निर्णय नहीं किया है।
Ashok Chavan, Congress on Maharashtra govt formation: We are keeping an eye on recent developments. We are meeting now and discussing all the options before us. We have not decided anything yet. (File pic) pic.twitter.com/FYF7ii8ygP
— ANI (@ANI) November 10, 2019
जनादेश भाजपा-शिवसेना को एक साथ काम के लिए मिला
बता दें कि आज भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ बैठक की। बैठक के बाद चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम राज्य में अकेले सरकार नहीं बना सकते हैं।
जनादेश भाजपा-शिवसेना को एक साथ काम करने के लिए दिया गया था। यदि शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती है तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS