नवाब मलिक की बेटी निलोफर ने समीर वानखेड़े की शादी का कार्ड और मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया

नवाब मलिक की बेटी निलोफर ने समीर वानखेड़े की शादी का कार्ड और मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया
X
निलोफर मलिक खान ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (NCB officer Sameer Wankhede) के खिलाफ दोंनों दस्तावेज साझा करते हुए लिखा कि समीर और उनका परिवार (Sameer Wankhede Family) सबूत होने के बावजूद इंकार कर रहा है।

एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच जारी जंग में मंत्री की बेटी निलोफर मलिक खान (Nilofar Malik Khan) भी कूद पड़ी हैं। निलोफर मलिक खान (Nilofar Malik) ने भी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ एक और बम फोड़ दिया है। निलोफर मलिक खान ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से समीर वानखेड़े की शादी का कार्ड और सर्टिफिकेट शेयर किया है।

निलोफर मलिक खान ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (NCB officer Sameer Wankhede) के खिलाफ दोंनों दस्तावेज साझा करते हुए लिखा कि समीर और उनका परिवार (Sameer Wankhede Family) सबूत होने के बावजूद इंकार कर रहा है। ऐसे में यहां सबके लिए सबूत (Evidence) हैं। ये है समीर वानखेड़े की शादी का निमंत्रण पत्र (wedding invitation letter), अजीब बात है कि इन पुख्ता सबूतों (solid proofs) को वानखेड़े परिवार स्वीकार करने से इंकार कर रहा है।

निलोफर ने जो शादी का कार्ड साझा किया है उसमें लड़की का नाम शबाना और लड़के का नाम समीर लिखा हुआ है। यह मुस्लिम शादी का कार्ड है। इस कथित शादी के कार्ड में समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद और माता का नाम जहीदा वानखेड़े भी लिखा हुआ है। निलोफर ने ट्विटर के माध्यम से एक मैरिज सर्टिफिकेट भी साझा किया गया है।

निलोफर ने दावा किया है कि यह समीर वानखेड़े की शादी का सर्टिफिकेट है। यह सर्टिफिकेट बांद्रा मैरिज रजिस्ट्राट ऑफिस का है। इसमें तीन गवाहों के भी हस्ताक्षर हैं। जिनका नाम क्रमश: यासमीन अजीज खान, निखिल और ग्लेन पटेल। दूल्हे का नाम समीर वानखेड़े और लड़की का नाम डॉ. शबाना कुरैशी है।

Tags

Next Story