नवाब मलिक की मुश्किलें नहीं हो रही कम, न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ाई गई

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (underworld don Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra minister Nawab Malik) की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्पेशल कोर्ट ने अपने आदेश में उन्हें केवल एक कुर्सी, चटाई और बेड इस्तेमाल करने की सुविधा दी है। बता दें कि एनसीपी नेता नवाब मलिक को ईडी ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, नवाब मलिक के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि उनकी पीठ में दर्द है। लिहाजा उन्हें बेड पर सोने की इजाजत दी जाए। मलिक ने घर का खाना खाने की भी अनुमति मांगी है, फिलहाल ये इजाजत उन्हें अभी नहीं दी गई है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक की कस्टडी आज खत्म हो रही थी। विपक्षी दल भाजपा नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एनसीपी ने मलिक से इस्तीफा नहीं देने को कहा है।
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को ईडी ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय का नवाब मलिक पर आरोप है कि, उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर जमीनें खरीदने के लिए एक आपराधिक साजिश रची थी। ईडी ने मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है। एनआईए ने यूएपीए की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS