महाराष्ट्रः गढ़चिरौली ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने लगाए बैनर, घटनास्थल का दौरा करेंगे CM फडणवीस

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं। बुधवार को जिस स्थान पर नक्सलियों ने सेना के जवानों को निशाना बनाया, वहां पास में ही बैनर दिखाई दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैनर में उस इलाके में सड़क निर्माण में लगी कंपनियों और ठेकेदारों को धमकी दी गई है।
Maharashtra: Naxal banners spotted near the site of Gadchiroli naxal attack, in which 15 security personnel and 1 driver lost their lives yesterday. pic.twitter.com/eqcHIFZRs9
— ANI (@ANI) May 2, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों ने यहां दो बैनर लगाए हैं। एक दूसरे बैनर में पुल और सड़क निर्माण का विरोध किया गया है। जिसपर लिखा गया है कि सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बन गई है। नक्सलियों ने सरकार का विरोध करने का भी आह्वाहन किया है।
नक्लियों ने यह बैनर दादापूर गांव में लगाए हैं। बैनर में उस इलाके में सड़क निर्माण में लगी कंपनियों और ठेकेदारों को धमकी भी दी गई है। नक्सलियों ने मंगलवार की रात कंस्ट्रक्शन कंपनी की लगभग 50 गाड़ियों को जलाने की जिम्मेदारी ली है। इसे नक्सली कमांडर रामको नरोटी और अन्य महिला नक्सलियों की हत्या का विरोध बताया गया है।
बता दें कि बुधवार को गढ़चिरौली में नक्सल हमले में पुलिस के पंद्रह जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने पेट्रोलिंग के लिए जा रही जवानों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। ये सभी जवान सी-60 ग्रुप के सदस्य थे।
वहीं गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि आज की बैठक में हमने गढ़चिरौली नक्सल हमले की चर्चा की, जहां हमारे जवान शहीद हो हुए। डीजीपी और एक अन्य अधिकारी घटनास्थल पर गए हैं, एक बार जब वे अपना आकलन पूरा कर लेंगे तो एक विस्तृत बैठक होगी। आज मैं मौके पर जाउंगा।
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: In today's Cabinet meeting, we discussed the #GadchiroliNaxalAttack where our jawans were martyred. DGP&other officials have gone to the spot, once they finish their assessment there will be a detailed meeting. I'll be visiting the spot today. pic.twitter.com/DNSCTATp3g
— ANI (@ANI) May 2, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS