Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान का बड़ा बयान, समीर वानखेड़े की टीम से हुई गलती

मुंबई क्रूज मामले में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने बड़ा बयान दिया और कहा कि टीम से गलती हुई।
आखिरकार 6 महीने बाद एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान को जांच एजेंसी द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद समीर वानखेड़े और उनकी टीम की जांच टीम ने गलती की थी। ऐसा प्रधान ने माना है। जिनके खिलाफ एविडेंस नहीं बना, उनके खिलाफ चार्जशीट नहीं दाखिल की गई। इस मामले में पांच अन्य लोगों के साथ एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र में उनका नाम नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल मुंबई से दूर एक क्रूज जहाज पर ड्रग्स पाए जाने के बाद एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने 6,000 पन्नों का चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें 14 आरोपियों के नाम हैं। छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए आर्यन खान को आरोपी नहीं बनाया गया है। एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास नशीला पदार्थ पाया गया था।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 1-2 अक्टूबर की रात को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। कई अदालती सुनवाई के बाद 26 दिनों के लिए लंबे समय तक हिरासत में रहने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत दे दी। आखिरकार 30 अक्टूबर को वह जेल से बाहर आ गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS