एनसीबी की जांच में बड़ा खुलासा, इंटरनेशनल लेवल तक फैला हो सकता है रिया का ड्रग्स कनेक्शन

बॉलीवुड में सुशांत सिंह की मौत के बाद ड्रग्स गैंग का पर्दाफाश होता दिख रहा है। एनसीबी (NCB) की जांच में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स के कनेक्शन हो सकते हैं। जांच में एनसीबी को कई सबूत मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी की जांच टीम ने कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में कई इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करों के संपर्क का खुलासा हुआ है। जांच में ड्रग्स कनेक्शन के सबूत मिले हैं। ऐसे में एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।
एक इंटरव्यू के दौरान एनसीबी प्रमुख ने कहा कि कई बड़ी विदेशी एजेंसियों से रिया का संबंध है और ड्रग्स की तस्करी करने वाले इसे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल, ड्रग्स मामले में एनसीबी अपनी जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती समेत भाई शौविक, सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और नौकर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं रिया ने बीते दिनों कई बॉलीवुड नामी चेहरों के नाम लिए थे। जिनसे पूछताछ के लिए अब एनसीबी समन भेजने की तैयारी कर रही है। आखिर इस मामले में कौन कौन शामिल है। एनसीबी इसकी जांच कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने ड्रग्स के मामले पर कहा कि रिया जैसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS