NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोप को बताया झूठा, सफाई में दिया ये बयान

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार (Maharashtra government) में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) ने आज एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के द्वारा उनपर लगाए गए आरोप को झूठा बताया है।
एनसीबी अधिकारी ने कहा कि मैं नवाब मलिक के द्वारा मुझे पर लगाए गए आरोप की निंदा करता हूं। यह झूठी सूचना है। दिसंबर में मैं मुंबई में था, उस वक्त उन्होंने कहा था कि मैं दुबई में हूं। इसकी जांच की जा सकती है। मैं इसकी निंदा करता हूं। यह झूठा आरोप है। 'जबरन वसूली' शब्द एक घृणित शब्द है। मैं सक्षम प्राधिकारी की अनुमति लेकर मालदीव गया था। मैं सरकार की अनुमति लेकर अपने बच्चों और परिवार के साथ गया था। अगर वे उसे जबरन वसूली को कहते हैं, तो यह स्वीकार्य नहीं है।
इसके अलावा एनसीबी अधिकारी ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। मैं सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी हूं। वह एक मंत्री हैं। अगर हम देश की सेवा करने, ईमानदारी से काम करने और नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं इसका स्वागत करता हूं।
मैं कभी दुबई नहीं गया, चाहे वह किसी भी समय ऐसा कह रहा हो। यह जांचने के लिए तंत्र हैं कि कोई व्यक्ति कहां है। तो, यह पूरी तरह से झूठ है। मैं अपनी बहन के साथ कभी दुबई नहीं गया - वह तारीख और समय के दौरान क्या उल्लेख कर रहा है। तो, यह झूठा और पूरी तरह से निंदनीय है।
शेयर की गई तस्वीर मुंबई की है
एनसीबी अधिकारी ने नवाब मलिक के द्वारा शेयर की गई तस्वीर को मुंबई का बताया है। अधिकारी ने कहा है कि ये मुंबई की तस्वीरें हैं। मैं मुंबई में था। सच्चा को कोई चीज की आंख नहीं। पता करें कि मैं कहाँ था, हवाई अड्डे से डेटा प्राप्त करें। मेरे पासपोर्ट और वीजा के माध्यम से सब कुछ सत्यापित करवाएं।
Those are photos from Mumbai. I was in Mumbai. Sacchai ko koi cheez ki aanch nahi. Find out where I was, get data from the airport. Get everything verified through my passport and visa: NCB Zonal Director Sameer Wankhede on Maharashtra Minister Nawab Malik's tweet pic.twitter.com/M2zuF4gGrh
— ANI (@ANI) October 21, 2021
नवाब मलिक ने अधिकारी पर लगाया है उगाई का आरोप
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक का आरोप है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर दुबई और मालदीव में उगाही करने का आरोप लगाया है।
उनका कहा है कि जब कोरोना वायरस महामारी के दौरान बॉलीवुड के लोग मालदीव में थे। इस समय समीर वानखेड़े का परिवार भी मालदीव में था। नवाब मलिक ने कहा कि हम मांग करते हैं कि क्या समीर वानखेड़े दुबई गए थे, जब पूरी इडस्ट्री मालदीव में थी, तो उनके परिवार के लोग वहां क्या कर रहे थे। हमें पूरा यकीन है कि सारी उगाही मालदीव और दुबई में हुई है, और इनकी तस्वीरें भी मैं शेयर करूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS