एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: मुंबई और गुजरात से 120 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, एयर इंडिया के पूर्व पायलट समेत 6 गिरफ्तार

गुजरात और मुंबई (Gujarat - Mumbai) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और नौसेना (Navy) के संयुक्त ऑपरेशन (Special Operation) के दौरान ड्रग्स की एक बड़ी खेप मिली है। इस ऑपरेशन के दौरान 60 किलोग्राम की मेफेड्रोन ड्रग्स, जिसकी कीमत बाजार में 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ट अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि एनसीबी ने मुंबई और गुजरात से 120 करोड़ रुपये की 60 किलोग्राम की मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है। एनसीबी ने एक अंतर-राज्य ड्रग्स कार्टेल गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक पूर्व एयर इंडिया का पायलट भी शामिल है।
एनसीबी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजय सिंह ने कहा कि गुजरात के जामनगर से नौसेना की खुफिया यूनिट की तरफ से इनपुट की जानकारी मिली थी। हमने देश के कई राज्यों में फैले ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ दिया है। इस सिंडिकेट में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली मुख्यालय और मुंबई जोनल यूनिट ने गुजरात के जामनगर में सोमवार को एक रेड मारी और इस दौरान 10 किलोग्राम की मेफेड्रोन की ड्रग्स को जब्त किया। एनसीबी की टीम ने जामनगर से एक और मुंबई से 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को एनसीबी की टीम ने दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एस बी रोड स्थित एक गोदाम पर छापेमारी की थी। 50 किलो मेफेड्रोन जब्त किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS