नवाब मलिक के इस्तीफे पर राकांपा और शिवसेना का बड़ा बयान, 8 दिन की रिमांड, होगा जोरदार प्रदर्शन

महाराष्ट्र के गृह मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में कई बड़े नेता मौजूद रहे। दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राउत ने मलिक के इस्तीफे पर दो टूक बयान जारी किया। नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में महाविकास अघाड़ी का कल विरोध प्रदर्शन होगा। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि कल हमारे मंत्री और हमारे कार्यकर्ता मंत्रालय के पास स्थित गांधी जी के पुतले के पास पूरी तालुका में विरोध प्रदर्शन करेंगे। नवाब मलिक ने कुछ भी गलत नहीं किया है। इसलिए उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा। केंद्र महाविकास अघाड़ी की सरकार गिराने के लिए ऐसी हरकत कर रही है।
नवाब मलिक को ED ने गलत तरह से गिरफ़्तार किया है। कोर्ट में कई सालों तक 1992 बम धमाका मामला चला जिसमें बहुत लोगों को फांसी और सज़ा हुई थी। उस मामले में नवाब मलिक का नाम कहीं नहीं आया था: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल pic.twitter.com/2DdYJ0s3zK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
मलिक के इस्तीफे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया। राउत ने कहा कि नवाब मलिक का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ एनसीपी और शिवसेना कल विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस मामले में शरद पवार से फोन पर बात की। हम इस मामले पर उनके साथ हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS