Sharad Pawar Admitted: NCP चीफ शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के चीफ शरद पवार (chief Sharad Pawar) को मुंबई के एक अस्पताल (Breach Candy Hospital in Mumbai) में तबीयत बिगड़ने के बाद भर्ती किया गया है। उम्मीद है कि उन्हें 2 नंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। एनसीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट के बाद शरद पवार के बारे में जानकारी दी है।
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में शरद पवार को तबीयत बिगड़ने के बाद भर्ती किया गया। पवार के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में चिंता के माहौल को देखते हुए पार्टी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। सूचित किया गया है कि पवार पार्टी कैंप में शामिल होंगे। जो शिरडी में 4 और 5 नंवबर को आयोजित होगी।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय शरद पवार साहेब यांची प्रकृती ठीक नसल्यामुळे पुढील तीन दिवस पवार साहेबांना मुंबईतील ब्रीज कॅन्डी रुग्णालयात उपचारासाठी दाखल करण्यात येणार आहे. #NCP pic.twitter.com/YpjqjcFw1E
— NCP (@NCPspeaks) October 31, 2022
जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया गया है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। इसलिए पवार के सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। एनसीपी के महासचिव शिवाजीराव गरजे ने कहा कि पवार की हालत ठीक नहीं है। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर शरद पवार का अगले तीन दिनों तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चलेगा
आगे हेल्थ पर जानकारी देते हुए कहा कि पवार 2 नवंबर को डिस्चार्ज होंगे। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ब्रीच कैंडी अस्पताल के परिसर में भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शरद पवार 3 नवंबर को शिरडी में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। शरद पवार चार और पांच नवंबर को दो दिवसीय राष्ट्रवादी कांग्रेस के शिविर में भी शामिल होंगे। पिछले साल मार्च के महीने में ब्रीच कैंडी अस्पताल में शरद पवार की सर्जरी हुई थी। उन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। गॉल ब्लैडर में स्टोन बनने की वजह से उन्हें पेट में दर्द का पता चला था। बाद में एंडोस्कोपी के जरिए उन्होंने पित्ताशय को हटवा दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS