NCP चीफ शरद पवार ने कंगना के बांद्रा ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई को बताया गलत

NCP चीफ शरद पवार ने कंगना के बांद्रा ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई को बताया गलत
X
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस पर हुई बीएमसी की कार्यवाई को गलत करार दिया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित ऑफिस पर हुई बीएमसी की कार्यवाई को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई में और भी जगह अवैध निर्माण हैं। वहीं दूसरी तरफ कंगना अपने मुंबई आवास पर पहुंच चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि आखिर बीएमसी ने कार्रवाई क्योंकि और किसके कहने पर की। बीएमसी की यह कार्यवाही गैरकानूनी है। क्योंकि मुंबई के अंदर और भी कई अवैध निर्माण है। ऐसे में बदले की कार्रवाई करते हुए कंगना को और भी ज्यादा बोलने का मौका सरकार ने दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई में हाई कोर्ट के आदेश के बाद से कोई भी निर्माण ध्वस्त करने की इजाजत 30 सितंबर तक नहीं है। ऐसे में बीएमसी की कंगना के ऑफिस पर की गई कार्रवाई कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों कंगना रनौत और संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। जिसमें संजय राउत ने कंगना को हरामखोर और नॉटी गर्ल जैसे शब्दों से संबोधित किया था। जिसके बाद कई लोगों ने इसका विरोध किया।

लेकिन शिवसेना और एनसीपी ने इस बयान पर कोई चर्चा नहीं की। गौरतलब है कि संजय राउत और शिवसेना की धमकी को नजरअंदाज कर कंगना अपने मुंबई आवास पर पहुंच चुकी है और उनके पूरे इलाके को पुलिस बल ने घेर रखा है।

Tags

Next Story