शरद पवार ने कहा नहीं जाएंगे ED दफ्तर, बोले, बैंक घोटाले से मेरा कोई वास्ता नहीं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ को शिवसेना सांसद संजय राउत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शरद पवार ने कहा है कि उनका बैंक घोटाले से कोई मतलब नहीं है इसलिए वह ED दफ्तर नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सारी विपक्षी पार्टियां साथ हैं।
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र चुनावों से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार को निशाना बनाया जा रहा है। शरद पवार एक विपक्षी सरकार से जाने माने नेता हैं। वो महाराष्ट्र में एक प्रमुख चेहरा हैं।
महाराष्ट्र में चुनावों से एक महीने पहले की गई इस कार्रवाई राजनीतिक अवसरवाद की तरह दिखती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्यों में चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ ये कार्रकाई रानीति से प्रेरित है।
शरद पवार के समर्थन में बोले संजय राउत
वहीं दूसरी तरफ शिवसेना प्रवक्त संजय राउत शरद पवार के समर्थन में बोलते हुए कहा कि वो भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह हैं। बैंक घोटाले में ईडी ने एफआईआर दर्ज की लेकिन बैंक से उनका कोई लेना देना नहीं है तो उनका नाम क्यों दर्ज किया गया।
पवार को प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में घोटाले के संबंध में मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुला सकता हैं। राकांपा प्रमुख ने कहा कि वो ईडी दफ्तर का दौरा करेंगे, भले ही इसने उन्हें अभी तक तलब नहीं किया है।
बता दें कि शरद पवार से ईडी की पूछताछ को लेकर मुंबई में जमकर विरोध हो रहा है। विरोध को देखते हुए मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी ऑफिस के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS