NCP चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, लगाई ये गुहार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर पीएम मोदी से को-ऑपरेटिव बैंकों को बचाने की गुहार लगाई है। एनसीपी चीफ का कहना है कि प्रधानमंत्री भी इससे सहमत होंगे कि को-ऑपरेटिव बैंक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी रहे हैं। पवार में पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि को-ऑपरेटिव बैंक देश में बैकिंग साक्षरता बढ़ाने में अहम रोल निभाते आए हैं।
शरद पवार का कहना है कि सहकारी बैंकों का सहकारी चरित्र कायम रखा जाना चाहिए। तभी ये बैंक किसानों और ग्रामीण मजदूरों, खेतिहरों की मदद करने के अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे। सहकारी बैंकों को प्राइवेट बैंकों में बदलने की सरकार की कोशिश ठीक नहीं है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबधोन करते हुए कहा था कि मध्य वर्ग के हितों की रक्षा के लिए सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक की निगरानी में लाया गया है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार के इस कदम की तारीफ की है। साथ ही कहा, सहकारी बैंकों में भी वित्तीय अनुशासन होना चाहिए। लेकिन, साथ ही साथ शरद पवार ने सहकारी बैंकों पर रिजर्व बैंक की बढ़ती पकड़ का विरोध किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS