सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार बोले- सरकार बनाने के लिए अभी पूरी तरह से नहीं की बातचीत

महाराष्ट्र में सरकार के नई सरकार के गठन को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच आज दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकत की है।
मुलाकात के बाद शरद पवार ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मैं आज दिल्ली में श्रीमती सोनिया गांधी से मिला। मैंने उन्हें महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। हमने सरकार के गठन के बारे में ठीक से बातचीत नहीं की है। लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। न तो हमने शिवसेना से बात की है और न ही उन्होंने हमसे बात की है।
NCP Chief Sharad Pawar in Delhi: People have given us a mandate to sit in opposition. Neither have we spoken to Shiv Sena nor have they spoken to us. https://t.co/4XzNpTP0Dz
— ANI (@ANI) November 4, 2019
शिवसेना और बीजेपी के बीच बात नहीं बन पा रही
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच बात नहीं बन पा रही है। महाराष्ट्र में नई सरकार गठन की खींचतान अब दिल्ली तक पहुंच गई है। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे विश्वास है महाराष्ट्र में जल्द उनकी सरकार बनेगी।
बता दें कि सीएम पद के लिए शिवसेना और भाजपा के बीच टकराव जारी है। दोनों ही दल मुख्यमंत्री पद पर अड़े हुए हैं। बीजेपी सीएम पद अपने पास रखना चाहती है तो वहीं शिवसेना चाहती है कि ढाई साल के लिए सीएम का पद उनकी पार्टी को मिलना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS