मुंबई: NCP चीफ शरद पवार कॉपरेटिव बैंक घाटोले में ईडी के सामने होंगे पेश, पूरे इलाके में धारा 144 लागू, जानें क्या है मामला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से ठीक पहले प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है, इसी बीच एनसीपी नेता शरद पवार आज ईडी दफ्तर में पेश होने वाले हैं। उन पर महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
अब तक ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है लेकिन वह शुक्रवार को ईडी ऑफिस पहुंचेंगे इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। जिसके बाद उनके समर्थकों के विरोध और उपद्रव की संभावना को देखते हुए ईडी मुख्यालय के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर शरद पवार ने कहा था कि वह खूद ईडी दफ्तर जाएंगे। जिसके बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंच सकते हैं। हालांकि एनसीपी प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह ईडी कार्यालय के पास एकत्र न हों और सुनिश्चित करें कि लोगों को उनकी वजह से कोई असुविधा न हो।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभावित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए, कार्यालय के बाहर धारा 144 लगाई गई है और दक्षिण मुंबई के अन्य क्षेत्रों में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गई है।। पवार ने कहा था कि वह महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) मामले में वह एजेंसी के सामने पेश होंगे। हालांकि, ईडी ने मामले में पवार को अब तक तलब नहीं किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS