Mumbai: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी से ईडी अधिकारियों ने की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party- एनसीपी) नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंची। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने मंदाकिनी खडसे (Mandakini Khadse) से पुणे (Pune) में हुए जमीन घोटाले (Land Scam) के संबंध में पूछताछ की।
रिपोर्ट के अनुसार, एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खडसे के एडवोकेट मोहन टेकावडे ने कहा कि पुणे में हुए कथित जमीन घोटाले की जांच में मंदाकिनी खडसे पूरा सहयोग कर रही हैं। इसी के तहत वह मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि एकनाथ खडसे ने वर्ष 2016 में महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री रहते पुणे में एक जमीन 3.75 करोड़ रुपए में खरीदी थी। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 31.01 करोड़ रुपए थी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एकनाथ खडसे, मंदाकिनी खडसे और उनके दामाद गिरीश चौधरी को आरोपी बनाया है। गिरीश चौधरी को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। वे न्यायिक हिरासत में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS