नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर एक और नया आऱोप, ट्वीट कर खोली इस बात की पोल

महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB- एनसीबी) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर नया आरोप लगाया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से लगातार दो ट्वीट कर समीर वानखेड़े का कथित 'निकाहनामा' जारी किया है।
नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 7 दिसंबर 2006 में गुरुवार की रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।
नवाब मलिक ने अपने दूसरे ट्वीट में निकाह के दौरान मेहर की रकम भी बताई है। उन्होंने लिखा कि निकाह में 33000 रुपये के मेहर बंधे थे। गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं। निकाह के दौरान का नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े औऱ शबाना कुरैशी का फोटो भी जारी किया है।
महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बीते मंगलवार को ट्विटर अकाउंट से मीर तकी मीर की एक ग़ज़ल का एक दोहा ट्वीट किया था। जिसमें स्पष्ट रूप से वानखेड़े को प्रतीक्षा करने और देखने के लिए कहा गया। उन्होंने लिखा कि इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या।
द फ्री प्रेस जनरल के अनुसार, इससे पहले दिन में यानी सोमवार को एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि मुंबई और मालदीव में बॉलीवुड हस्तियों से कम से कम 1,000 करोड़ रुपये की उगाही की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS