एनसीपी नेता नवाब मलिक बोले- देश के हर नागरिक को मुफ्त लगे कोरोना का टीका

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी। जिसके एक दिन बाद यानी शनिवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान सामने आया है। एनसीपी नेता ने कहा है कि देश के हर नागरिक को कोरोना का टीका मुफ्त लगना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवाब मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोविड-19 के टीके का दाम तय करेंगे। यह कैसे हो सकता है? भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का भरोसा दिया है। हम मांग करते हैं कि हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाई जाए।
बता दें कि बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जानकारी दी कि वैक्सीन की कीमत को लेकर केंद्र सरकार सभी राज्यों की सरकारों से बात करेगी। इसके बाद लोगों के स्वास्थ्य को प्रमुखता में रखते हुए टीके की कीमत निर्धारित की जाएगी।
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान जानकारी दी थी कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी। इसके बाद वैज्ञानिकों की तरफ से हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन को देते ही सबसे पहले चिकित्सकों, नर्स, मेडिकल स्टाफ से जुड़े फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS