एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का केंद्र पर हमला, बोलीं- मैं मोदी जी से नाराज नहीं हैरान हूं, देशमुख परिवार पर 109 बार...

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का केंद्र पर हमला, बोलीं- मैं मोदी जी से नाराज नहीं हैरान हूं, देशमुख परिवार पर 109 बार...
X
जबकि उन्होंने कुछ भी नहीं किया। लेकिन ये बहुत बुरी बात है। कोर्ट से आज नहीं तो कल हमें जरूर न्याय मिलेगा। अदालत (court) उन्हें क्लीन चिट देगी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party- एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा। सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारे दो नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल (Nawab Malik and Anil Deshmukh) में फंसे हैं।

जबकि उन्होंने कुछ भी नहीं किया। लेकिन ये बहुत बुरी बात है। कोर्ट से आज नहीं तो कल हमें जरूर न्याय मिलेगा। अदालत (court) उन्हें क्लीन चिट देगी। देशमुख परिवार पर 109 बार छापेमारी की गई, जो भी केंद्र के खिलाफ बोलता है, उस पर छापा पड़ता है। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है और मैं मोदी जी से नाराज नहीं बल्कि हैरान हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा केस पता है दोनों केस में क्या हो रहा है। सुप्रिया सुले ने पत्रकारों से कहा कि आप डेटा निकालकर देखिए। जिस जिस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोला है उसी के ऊपर रेड की गई है। देशमुख परिवार पर 109 बार छापेमारी की गई। इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलनी चाहिए। उन्हें 109 बार रेड की, 108 बार क्या कर रहे थे? उन्हें 109 बार रेड इसलिए करनी पड़ी क्योंकि 108 बार कुछ मिला ही नहीं। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड हो चुका है।

इसके अलावा सुप्रिया सुले ने कहा, केंद्र सरकार फिल्मों को लेकर व्यस्त है। कश्मीर में जो रहा है उस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। आगे कहा, जब कश्मीरम घटनाएं होती हैं तो हमें सुनने को मिलता है कि 3-4 घंटे की बैठक हुई। बैठक का होना अच्छी बात है लेकिन कार्रवाई क्या होगी यह पता नहीं चलता। बीते दिनों कश्मीर में कई टारगेट हत्याएं हुई हैं इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

Tags

Next Story