NCP में फिर खटपट! अब पोस्टर से भी गायब हुए Ajit Pawar, दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी (NCP) में एक बार फिर से गहन लगता दिख रहा है। कुछ समय पहले ही शरद पवार के भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर खबर आई थी कि वे पार्टी को अलविदा बोल सकते हैं। अब एक बार फिर से इसी दिशा में इशारा की जा रही है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि दिल्ली में एनसीपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग (National Executive Meeting) के पोस्टर में अजित पवार की तस्वीर नहीं है। इस तस्वीर में शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) की फोटो लगी है। ऐसे में यह पोस्टर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। राजनीति में ऐसी खबरें चलने लग रही है कि अजित पवार और शरद पवार के बीच खटास है, इसलिए अजित को पोस्टर से बाहर कर दिया गया है।
The meetings of National Office Bearers, Women, Youth & Student frontal/cells of @NCPspeaks has begun in New Delhi today in presence of our National President Hon'ble Sharad Pawar Saheb. We will have an insightful discussion with each wing individually and strategies to… pic.twitter.com/4lpPMC9voR
— Praful Patel (@praful_patel) June 28, 2023
अजित पवार को नहीं बनाया गया था अध्यक्ष
बता दें कि हाल ही में NCP में कई बड़े बदलाव देखे गए थे। इस बदलाव के तहत शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) बनाया गया था। इसके अलावा सुप्रिया को एनसीपी की केंद्रीय चुनाव समिति का प्रमुख (Head of Central Election Committee) भी बनाया गया था। इससे ऐसा माना जा रहा था कि एनसीपी के इस निर्णय से वरिष्ट नेता अजित पवार को बड़ा झटका लगा। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस पद की जिम्मेदारी अजित पवार को दी जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उसी समय से मीडिया में अजित पवार और शरद पवार के बीच खटास की खबरें चल रही है। ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही है कि अजित पवार एनसीपी छोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें...मिलो न तुम तो हम घबराएं मिलो तो आंख चुराएं: पवार ने twitter अकाउंट से NCP का झंडा हटाया, अब बोले- पार्टी के साथ हूं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS