Maharashtra Politics: सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार CM शिंदे से मिले शरद पवार, ये हुई चर्चा

Maharashtra Politics: सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार CM शिंदे से मिले शरद पवार, ये हुई चर्चा
X
Maharashtra Politics: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) से आज गुरुवार को मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक ये मुलाकात की।

Maharashtra Politics: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) से आज गुरुवार को मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक ये मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, शरद पवार मराठा मंदिर संस्था (Maratha Mandir Sanstha) के 75 साल पूरे होने पर एक समारोह के लिए आमंत्रण देने सीएम एकनाथ शिंदे से मिले थे। शरद पवार महाराष्ट्र सीएम के सरकारी आवास वर्षा में मिले हैं। 24 जून को मराठा मंदिर संस्था का प्रोग्राम मुंबई में होना है। वहीं, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) विदेश में हैं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मराठा मंदिर संस्था के 75 साल पूर हो चुके हैं, इसको लेकर ही 24 जून को मुंबई में एक स्मारक समारोह का आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लेकर आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी से मुलाकात कर आमंत्रित किया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में मराठी फिल्म, रंगमंच एवं कला क्षेत्र के कलाकारों एवं शिल्पकारों की समस्याओं को जानने हेतु बैठक आयोजित करने तथा फिल्म, रंगमंच, लोककला, चैनल एवं अन्य मनोरंजन माध्यमों के संगठनों को उक्त बैठक में आमंत्रित करने बाबत मुख्यमंत्री से चर्चा की।

यह भी पढ़ें:- शरद पवार ने ‘सामना’ पर बोला हमला, पृथ्वीराज चव्हाण को भी नहीं बख्शा

वहीं, इस मुलाकात की तस्वीर सीएम शिंदे ने भी शेयर की थी। सीएम ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से सरकारी आवास पर मुलाकात की।

बता दें कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी। इसके बाद शरद पवार पर सीएम शिंदे से ये पहली मुलाकात है। इससे पहले महाराष्ट्र में तत्कालीन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार थी। जिसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे थे।

Tags

Next Story