कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, बाल संरक्षण आयोग ने फेसबुक इंडिया को पेश होने के लिए कहा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, बाल संरक्षण आयोग ने फेसबुक इंडिया को पेश होने के लिए कहा
X
दिल्ली में रेप और मर्डर का शिकार बच्ची के परिजनों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट पहले से लॉक है। अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने फेसबुक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही फेसबुक इंडिया (ट्रस्ट एंड सेफ्टी) के प्रमुख सत्य यादव को 17 अगस्त को वर्चुअली पेश होने के लिए भी कहा गया है।

दिल्ली में दलित बच्ची से रेप और मर्डर मामले में परिजनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद विवादों में घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद होने के बाद उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पोस्ट वीडियो हटाने के लिए भी फेसबुक को पत्र लिख दिया है। साथ ही फेसबुक इंडिया (ट्रस्ट एंड सेफ्टी) के प्रमुख सत्य यादव को 17 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा रखने के लिए कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फेसबुक को लिखे पत्र में कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट वीडियो को हटाया जाए, जिसमें एक 'नाबालिग पीड़िता के परिवार' की पहचान का खुलासा किया गया है। राहुल गांधी के प्रोफ़ाइल के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का उल्लंघन करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने फेसबुक इंडिया (ट्रस्ट एंड सेफ्टी) के प्रमुख सत्य यादव को 17 अगस्त को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई के दस्तावेजों के साथ पेश होने के लिए कहा है।

बता दें कि केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले दिल्ली में रेप और मर्डर का शिकार हुई दलित बच्ची के परिजनों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस पर मचे बवाल के बाद ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट बंद कर दिया था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं। यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हैं।

वहीं राहुल गांधी के आरोपों के बाद ट्विटर इंडिया ने भी अपना पक्ष रखा था। कहा था कि राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने कुछ दिन पहले दिल्ली में रेप पीड़िता बच्ची के माता-पिता की तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद ही उनके ट्विटर अकाउंट को लॉक किया गया है। यह कदम तय नियमों के चलते उठाए गए हैं।

Tags

Next Story