कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, बाल संरक्षण आयोग ने फेसबुक इंडिया को पेश होने के लिए कहा

दिल्ली में दलित बच्ची से रेप और मर्डर मामले में परिजनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद विवादों में घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद होने के बाद उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पोस्ट वीडियो हटाने के लिए भी फेसबुक को पत्र लिख दिया है। साथ ही फेसबुक इंडिया (ट्रस्ट एंड सेफ्टी) के प्रमुख सत्य यादव को 17 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा रखने के लिए कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फेसबुक को लिखे पत्र में कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट वीडियो को हटाया जाए, जिसमें एक 'नाबालिग पीड़िता के परिवार' की पहचान का खुलासा किया गया है। राहुल गांधी के प्रोफ़ाइल के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट का उल्लंघन करने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने फेसबुक इंडिया (ट्रस्ट एंड सेफ्टी) के प्रमुख सत्य यादव को 17 अगस्त को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई के दस्तावेजों के साथ पेश होने के लिए कहा है।
National Commission for Protection of Child Rights writes to Facebook, asking to remove a video posted on Congress MP Rahul Gandhi's Instagram profile, revealing identify of a 'minor girl victim's family' & to take 'appropriate action' against his his profile for violating JJ Act pic.twitter.com/x76dXaUCrv
— ANI (@ANI) August 13, 2021
बता दें कि केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले दिल्ली में रेप और मर्डर का शिकार हुई दलित बच्ची के परिजनों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस पर मचे बवाल के बाद ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट बंद कर दिया था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं। यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, यह राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हैं।
वहीं राहुल गांधी के आरोपों के बाद ट्विटर इंडिया ने भी अपना पक्ष रखा था। कहा था कि राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने कुछ दिन पहले दिल्ली में रेप पीड़िता बच्ची के माता-पिता की तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद ही उनके ट्विटर अकाउंट को लॉक किया गया है। यह कदम तय नियमों के चलते उठाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS