NCPCR की रिपोर्ट: Covid-19 महामारी के दौरान 9346 बच्चे हुए अनाथ, ये 4 राज्य टॉप पर

कोरोना महामारी के दौरान अपने मामा पिता को खोने वाले बच्चों की एक रिपोर्ट राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दी गई। जिसमें बताया गया है कि महामारी के दौरान देश के कम से कम 9 हजार से ज्यादा बच्चे अनाथ हो गए, अभी हाल ही में केंद्र और दिल्ली-तमिलनाडु सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए योजना की घोषणा की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के कारण देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की संख्या 9,346 है। जिनमें 140 परित्यक्त बच्चे शामिल हैं, 7464 बच्चों ने अपने माता या पिता को खो दिया और 1742 ऐसे हैं जिन्होंने दोनों को ही खो दिया। ये आंकड़े कोर्ट के कहने के बाद एनसीपीसीआर के पोर्टल 'बाल स्वराज' पर अपलोड किए गए। 28 मई को जिला अधिकारियों को मार्च 2020 के बाद अनाथ बच्चों की जानकारी इस पोर्ट पर अपलोड करने के आदेश दिए गए थे।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 10 राज्यों कर्नाटक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल को अपने न्याय मित्र के साथ बातचीत करने के लिए सचिव/संयुक्त सचिव स्तर के एक नोडल अधिकारी को नियुक्त करने का आदेश दिया। मिली जनकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा बच्चे उत्तर प्रदेश से हैं, जहां 2,110 बच्चे शामिल हैं। जबकि बिहार में 1327, केरल में 952 और मध्य प्रदेश में 712 बच्चे अनाथ हुए हैं।
अन्य राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 796, हरियाणा में 776, हिमाचल प्रदेश में 562, गुजरात में 434, जम्मू और कश्मीर में 375, छत्तीसगढ़ में 190, तमिलनाडु में 159; राजस्थान में 157, आंध्र प्रदेश में 116, जिनमें से 103 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने माता-पिता दोनों को खो दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS