Tamil Nadu Assembly Election 2021: बोले अमित शाह, इस बार चुनाव में जीतेगा NDA गठबंधन, शुरू की ये मुहिम

Tamil Nadu Assembly Election 2021: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2021) में प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री लगातार काम कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पोन राधाकृष्णन के प्रचार के लिए रविवार को कन्याकुमारी पहुंचे। शाह ने पहले सुचिंद्रम मंदिर का दौरा किया और फिर पार्टी के विजय संकल्प महासंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी। ये डोर टू डो अभियान है।
अमित शाह ने लोगों के घरों का दौरा करते हुए कहा कि आज हमने 11 घरों में जाकर अपना डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया है। मुझे विश्वास है कि इस बार के चुनाव में एआईएडीएमके-बीजेपी-पीएमके सरकार तमिलनाडु में बनेगी। कन्याकुमारी में उपचुनाव 6 अप्रैल को तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के साथ होंगे। लोकसभा उपचुनाव के लिए रविवार को भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत की और विश्वास जताया कि पार्टी न केवल यहां जीतेगी बल्कि अगले महीने के विधानसभा चुनाव में भी राजग विजयी होगा।
शाह का तमिलनाडु का यह दूसरा दौरा है। पिछले रविवार को उन्होंने चेन्नई का दौरा किया और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उनके डिप्टी ओ पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की थी। शाह जिले के सुसींद्रम से चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी को विश्वास है कि 6 अप्रैल के चुनाव के बाद यहां एनडीए गठबंधन की जीत होगी।
अभी हाल ही में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने शुक्रवार को आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के लिए अपने 6 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें सीएम के पलानीस्वामी एडादादी से चुनाव लड़ेंगे, जबकि डिप्टी ओ पन्नीरसेल्वम को बोदिनायकनूर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS