NDA Meeting: एनडीए की बैठक खत्म, बेंगलुरु मीटिंग पर बोले PM मोदी- वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं

NDA Meeting: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। इसको सत्तारूढ़ गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। यह बैठक ऐसे समय में आयोजित की गई है, जब 26 विपक्षी पार्टियों (Opposition Parties) की मीटिंग बेंगलुरु में हो रही है। सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी पार्टियां दोनों ही लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए कमर कस रहे हैं। इस मीटिंग में 38 दल शामिल हुए हैं। इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA में क्रेडिट भी सभी का है और दायित्व भी सबका है। इसके साथ ही पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
#WATCH | National Democratic Alliance (NDA) meeting to chalk out a joint strategy to take on opposition alliance 'INDIA' in the 2024 Lok Sabha polls, begins in Delhi
— ANI (@ANI) July 18, 2023
A total of 38 political parties are attending the meeting. pic.twitter.com/MDogidlRc6
NDA Meeting Updates:
NDA में क्रेडिट भी सबका दायित्व भी सबका- PM
पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की 25 साल की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है। यह वह समय है जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। दिल्ली में एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गठबंधन मजबूरी नहीं मजबूती का माध्यम है। एनडीए गठबंधन और मजबूरी का प्रतीक नहीं बल्कि गठबंधन और योगदान का प्रतीक है। एनडीए में कोई भी पार्टी छोटी या बड़ी नहीं है।
#WATCH | "Hamare liye gathbandhan majboori nahi majbooti ka madhyam hai. NDA is not the symbol of coalition and compulsion but the symbol of coalition and contribution. In NDA, no party is small or big. We all are walking together towards the same goal," says Prime Minister… pic.twitter.com/8ShqnwcDWz
— ANI (@ANI) July 18, 2023
राजनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी नेताओं की मीटिंग
एनडीए की बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग भी जारी है। इस मीटिंग में आगामी सत्र समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हो रही है। इसमें संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
ये 38 राजनीतिक दल होंगे शामिल
जहां एक तरफ बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक भी आयोजित की जा रही है। इस बैठक में तकरीबन 38 दल शामिल होंगे।
The 38 parties, that will attend meeting the NDA meeting today are - pic.twitter.com/1ozJvtXXQI
— ANI (@ANI) July 18, 2023
चिराग पासवान बोले- एनडीए में सबकुछ ठीक
आज एनडीए की बैठक से पहले लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सबकुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बातचीत चल रही थी। हमारी कुछ चिंताएं थीं और इस पर चर्चा हुई व बहुत सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक रूप से एक समझौता भी हुआ है। पासवान बोले कि हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा और 2025 का बिहार चुनाव है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा। चिराग पासवान और पशुपतिनाथ पारस के बीच हाजीपुर की सीट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी बोले- बेंगलुरु में भ्रष्टों का जमावड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग इसे भ्रष्टों के जमावड़े के रूप में देखते हैं और जब इनका भ्रष्टाचार उजागर होता है तो ये सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे को सुरक्षा का कवर देते हैं। पीएम मोदी ने 'जमात' और 'कुनबा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोग कहते हैं कि यह कट्टर भ्रष्टाचार सम्मेलन है। इस बैठक की एक और खासियत यह है कि अगर कोई करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में जमानत पर बाहर है, तो उन्हें बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है। अगर पूरा परिवार जमानत पर बाहर हैं, वे अधिक सम्मानित हैं। अगर कोई किसी समुदाय का अपमान करता है और कोर्ट उसे सजा देती है, तो वह सम्मानित होता है।
#WATCH | PM Narendra Modi takes a swipe at the Opposition; says, "...Today, people of the country have already decided to bring us back in 2024. So, people who are responsible for the plight of India have opened their shops...24 ke liye 26 hone waale rajnaitik dalon par ye bada… pic.twitter.com/UewufX8MQJ
— ANI (@ANI) July 18, 2023
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने क्या कहा
आज एनडीए की बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश भर में जनाधार रखने वाले नेता बीजेपी के नेतृत्व में एक बैठक के लिए एक साथ आ रहे हैं। यह 2024 के चुनावों की शुरुआत है। 2024 के लोकसभा चुनावों में हमें भारी जीत मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष हताश है और पहले से ही भ्रष्टाचार से सना हुआ है। उनकी बैठक एक फ्लॉप शो साबित होगी क्योंकि वे एक साथ सत्ता और पद के लिए आ रहे हैं।
एनडीए की बैठक से पहले बीजेपी नेता दिलीप घोष
बेंगलुरु में विपक्ष की मेगा बैठक पर भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष ने कहा कि यह अच्छा है कि भ्रष्टाचारी एक तरफ हैं और विकास वाले दूसरी तरफ हैं। बता दें कि यह मीटिंग लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने और सभी एनडीए के सहयोगी दलों को एकजुट करने के लिए की जा रही है।
उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी की आलोचना की
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी नेताओं के बेटे या बेटियों के राजनीति में आने पर वंशवाद का मुद्दा उठाने के लिए भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अपने सहयोगियों या अपने नेताओं के साथ ऐसी ही स्थिति में पर वह लोग चुप्पी साध लेते हैं। नड्डा ने घोषणा की कि पासवान ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में लौटने का फैसला किया है।
ओपी राजभर ने बैठक पर क्या कहा
एनडीए की बैठक से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कहते हैं कि देश की राजनीति में अब लड़ाई जैसा कुछ नहीं है। अगर आप यूपी को देखें, तो 80 सीटें हैं और इसमें विपक्ष कहां जीतेगा। ये सभी 80 सीटें एनडीए ही जीतेगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चुनाव अब सिर्फ एक औपचारिकता है और विपक्ष जितना चाहे उतना शोर मचा सकता है। इससे उनका कोई भी उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता है। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन है।
#WATCH | Lucknow, UP | Ahead of the NDA meeting today, Suheldev Bharatiya Samaj Party founder-president Om Prakash Rajbhar says, "There is nothing like a fight in the country's politics anymore. If you look at UP, there are 80 seats - where will the Opposition win? All 80 seats… pic.twitter.com/orUpQ4B3Yc
— ANI (@ANI) July 18, 2023
मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी बैठक पर साधा निशाना
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दो दिवसीय संयुक्त बैठक के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ होती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उनके पक्ष में रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि पीएम मोदी ने सभी के कल्याण के लिए काम किया है और समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है। सविपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए एकजुट मोर्चा बनाना चाह रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS