NDA Meeting: PM का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीति में शत्रुता नहीं होती, हमने विरोध के लिए विदेशी मदद नहीं ली

NDA Meeting: PM का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीति में शत्रुता नहीं होती, हमने विरोध के लिए विदेशी मदद नहीं ली
X
NDA Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एनडीए (NDA) के घटक दलों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, लेकिन जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है। पढ़ें पीएम का पूरा बयान...

NDA Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एनडीए (NDA) के घटक दलों को संबोधित किया है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने विपक्ष के गठबंधन पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, लेकिन जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का महागठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित है, यह जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा पहले- पीएम

पीएम ने आगे कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की। विपक्ष में रहते हुए, हमने तत्कालीन सरकार के घोटालों को उजागर किया, लेकिन कभी भी जनादेश का अपमान नहीं किया। हमने कभी भी सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ विदेशी ताकतों की मदद नहीं ली। हमने देश के लिए बनाई गई विकास योजनाओं में कभी बाधाएं पैदा नहीं की। एनडीए के लिए, यह राष्ट्र पहले है, राष्ट्र की सुरक्षा पहले है, प्रगति पहले है और लोगों का सशक्तिकरण पहले है।

हमने सरकार के विरोध के लिए विदेशी मदद नहीं ली- PM

उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा तो हो सकती है, लेकिन शत्रुता नहीं होती। दुर्भाग्य से आज विपक्ष ने हमें गाली देना ही अपनी पहचान बना ली है। हमने हमेशा भारत को सभी राजनीतिक हितों से ऊपर रखा। यह एनडीए सरकार ही है, जिसने प्रणब दा को भारत रत्न से सम्मानित किया। एनडीए ने शरद पवार, मुलायम सिंह यादव, गुलाम नबी आजाद, मुजफ्फर बेग और कई अन्य नेताओं को भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया, जो बीजेपी-एनडीए के साथ नहीं थे। हमने हमेशा भारत को सभी राजनीतिक हितों से ऊपर रखा। जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की। हमने कभी भी सरकारों का विरोध करने के लिए विदेशी मदद नहीं मांगी। हम विपक्ष में रहे लेकिन देश के विकास में बाधा नहीं बने।

ये भी पढ़ें...NDA Meeting Live: एनडीए की बैठक में बोले PM मोदी, 'भ्रष्टाचार के लिए विपक्ष का गठबंधन'

Tags

Next Story