NDA Strategy For INDIA: विपक्ष के 'इंडिया' का एनडीए के पास तोड़! PM मोदी ने बनाई ये रणनीति

NDA Strategy For INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पक्ष-विपक्ष तैयारी में जुटा है। हाल ही में विपक्ष ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बैठक की थी। इस बैठक में विपक्ष के कुल 26 दलों ने हिस्सा लिया था। विपक्ष की कोशिश है कि इस चुनाव में किसी भी तरह बीजेपी को केंद्र से हटाया जाए। एक तरह विपक्ष, तो दूसरी तरफ एनडीए भी लगातार विपक्ष के महागठबंधन (Grand Alliance) की हर चाल को नाकाम करने की तैयारी कर रही है। 18 जुलाई को एनडीए ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक की थी। इस बैठक में कुल 38 दलों ने हिस्सा लिया था। बैठक में विपक्ष की चाल को नेस्तनाबूद कर लोकसभा चुनाव में परचम लहराने की रणनीति तैयार की गई। अब एक बार फिर से एनडीए ने चुनाव के मद्देनजर नई रणनीति बनाई है।
जानें क्या है पीएम मोदी की रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीए ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी सांसदों के कुल 10 ग्रुप बनाए हैं। सभी ग्रुप में 35 से 40 सांसदों को शामिल किया गया है। पीएम मोदी इन सभी ग्रुप की एक-एक करके मीटिंग करेंगे और चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे। बता दें कि यह मीटिंग 25 जुलाई से शुरू होने वाली है। पीएम मोदी (PM Modi) की इस रणनीति से साफ है कि वह चुनाव की तैयारी में किसी भी प्रकार से कोई कमीं नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।
पीएम का विपक्ष पर जोरदार तंज
बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी बैठक को लेकर एनडीए के कई नेताओं ने जोरदार पलटवार किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमने देश में बेहतर विकास के लिए गठबंधन किया है, ताकि नेताओं के मत आपस में मिले और देश के विकास में कोई रुकावट नहीं आए, लेकिन विपक्ष अपने हित के लिए महागठबंधन कर रहे हैं। विपक्ष को देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ किसी भी तरह सत्ता में आकर भ्रष्टाचार करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें...NDA vs Opposition: INDIA और NDA एक-दूसरे कों देंगे कड़ी टक्कर, जानें दोनों में कितनी पार्टियां शामिल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS