NEET Exam: अंडरगार्मेंट्स चेकिंग विवाद में पुलिस ने दो टीचर को किया गिरफ्तार, छात्राओं के उतरवाए थे अंडरगारमेंट्स

मेडिकल पढ़ाई के लिए देशभर में आयोजित होने वाली NEET (National Eligibility cum Entrance Test) में केरल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां चैकिंग के दौरान छात्राओं के अंडरगारमेंट (Undergarments) उतरवा दिए थे। जिसके बाद केरल पुलिस (Kerala Police) ने मामला दर्ज कर दो शिक्षकों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। ये दोनों शिक्षक परीक्षा के प्रभारी है।
इन्हीं ने कर्मचारियों को निरीक्षण करने का आदेश दिया। कोल्लम पुलिस के अनुसार, महिला उम्मीदवारों की शिकायत के आधार पर जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी के वाइस प्रिंसिपल प्रीजी कुरियन इसाक और एनईईटी परीक्षा (NEET Exam) के केंद्र अधीक्षक और एनटीए पर्यवेक्षक डॉ शामनाद शामिल है।
केरल के कोल्लम जिले में NEET की परीक्षा के दौरान में छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतारने का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि परीक्षा देने आई छात्राओं की चेकिंग के दौरान ब्रा में लगे हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर बीप कर रहा था, जिसके बाद अंडरगारमेंट्स ( Undergarments) उतार दिए गए थे। इसके बाद एक छात्रा के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
इसके बाद यह मामला सामने आया था। करीब 90 फीसदी छात्राओं की ब्रा उतरवाई गई थी। छात्राओं का आरोप है कि जब वह पेपर देकर से बाहर आई तो देखा कि सभी के अंडरगारमेंट्स ( Undergarments) एक ही डिब्बे में रखे हुए थे। वही पुलिस ने अपमानजनक अनुभव का सामना करने वाली एक लड़की की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले पुलिस ने छात्राओं के इनरवियर को हटाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में परीक्षा केंद्र के लिए बनाए गए मार्थोमा कॉलेज की दो महिला सफाईकर्मी (Women Cleaners) और केंद्र की सुरक्षा में तैनात एजेंसी की तीन महिला कर्मचारी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS