NEET-JEE एग्जाम के मामले में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा छात्रों के खिलाफ है मोदी सरकार

NEET-JEE एग्जाम के मामले में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार छात्रों का हित नहीं चाहती। वो छात्रों के खिलाफ है। बता दें कि आज सोनिया गांधी के साथ बैठक में सात राज्य के मुख्यमंत्रियों ने भी जेईई और नीट एग्जाम पर आपत्ति जताई है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा कि नीट और जेईई एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र अपने स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनकी चिंता स्वाभाविक है।
1. उन्हें कोरोना संक्रमित होने का डर है
2. कोरोना काल में परिवहन सेवाओं के समस्या है
3. असम और बिहार में बाढ़ की समस्या है
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को सभी की समस्याएं समझनी चाहिए और एक बेहतर उपाय लेकर सामने आना चाहिए।
NEET-JEE aspirants are worried about their health & future.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2020
They have genuine concerns of:
- fear of Covid19 infection
- transport & lodging during pandemic
- flood-mayhem in Assam & Bihar.
GOI must listen to all stakeholders & find an acceptable solution.#AntiStudentModiGovt
आरबीआई मामले में भी साधा था निशाना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रिपोर्ट पर भी राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को नसीहत दी। बता दें आरबीआई के द्वारा हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में खपत को गंभीर झटका लगा है। गरीब लोगों को महामारी और लॉकडाउन की वजह से बहुत नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में बहुत समय लग जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरबीआई के इसी बात का हवाला देते हुए एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी का कहना है कि जिस खतरे से मैं कई महीनों से आगाह कर रहा था, उसे अब आरबीआई ने भी मान लिया है।
उन्होंने कहा था कि ज़रूरी है कि सरकार खर्च बढ़ाए, उधार नहीं। गरीबों को पैसा दे, न कि उद्योगपतियों को टैक्स-कटौती और खपत से अर्थव्यवस्था को फिर शुरू करे। मीडिया द्वारा ध्यान भटकाने से न गरीबों की मदद होगी, न आर्थिक आपदा सुलझेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS