न कट न कमीशन कांग्रेस के नेताओं की यही है डिप्रेशन: मुख्तार अब्बास नक़वी

न कट न कमीशन कांग्रेस के नेताओं की यही है डिप्रेशन: मुख्तार अब्बास नक़वी
X
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि न कट न कमीशन कांग्रेस के नेताओं की यही है डिप्रेशन।

नये संसद भवन के निर्माण स्थल पर पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस के सवाल उठाने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि न कट न कमीशन कांग्रेस के नेताओं की यही है डिप्रेशन। इनको लगता था कि कोई चीज़ हो तो उसमें कट और कमीशन मिलना चाहिए। जबतक कट और कमीशन नहीं मिलता ये प्रोजेक्ट को करेक्ट नहीं कहते।

नए संसद भवन की साइट पर पीएम मोदी के पहुंचे तो बरसी कांग्रेस

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल के दिनों में एक दिन रात में अचानक से नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रहे नए संसद भवन के निर्माण स्थल पहुंचे थे। निर्माण स्थल पर पीएम मोदी लगभग एक घंटा रूके थे और निर्माण कार्य की जानकारी ली थी।

जिसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'पीएम सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने गए थे। बेहतर होता कि पीएम कुछ समय निकालकर किसानों से मिल लेते। बेहतर होता कि पीएम मोदी कोरोना वायरस पीड़ित परिवारों के पास जाकर उनसे भी संवेदना प्रकट करते।

इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के बारे में जिक्र करते हुए कहा था कि अच्छा होता कि पीएम सेंट्रल विस्टा की जगह ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण करते और देखते कि हम आगे तीसरी लहर को लेकर कितने तैयार हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा था कि मुझे आश्चर्य होता कि यदि उनके पास अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट जाने का समय होता।

Tags

Next Story