राहुल गांधी पब विवाद: शहजाद पूनावाला बोले- जैसा राजा वैसी प्रजा, बताया INC का मतलब

नेपाल (Nepal) के एक नाइट क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वीडियो को लेकर उठे विवाद के बाद कांग्रेस (Congress) एक बार फिर बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गई है। इस बार भगवा पार्टी ने एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता नागपुर (Nagpur) में तब भी मस्ती कर रहे थे जब पार्टी (Congress Party) कई मुद्दों से जूझ रही थी।
भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब है 'मुझे जश्न और पार्टी चाहिए'। इस वीडियो को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (ट्विटर अकाउंट नाम- Shehzad Jai Hind) ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया। वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्रेनिंग? पार्टी करना? महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के नए पदाधिकारियों का शिविर! वीडियो देखें और गाने सुनें! नेपाल पब में राहुल, "पार्टी ट्रेनिंग" शिविर में जूनियर नेता। जैसा नेता वैसी प्रजा। पार्टी पिट रही है पार्टीबाजी यूहीं चलेगी है! पार्टी करना > पार्टी का काम। बता दें कि 24-सेकंड की वीडियो क्लिप में लोगों को संगीत पर नाचते हुए देखा जा सकता है। और रोशनी भी चमकदार है।
"Training? Partying? camp" of new office bearers of Maharashtra Pradesh Youth Congress! Watch video & hear the songs!
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 12, 2022
Rahul in Nepal pub, junior netas in "party training" camp
Jaisa Neta vaise follower
Party पिट चुकी है लेकिन partying यूँही चालेगी!
Partying > party work pic.twitter.com/CxCU8ukNvq
पूनावाला ने क्लब में बज रहे गीत को भी साझा किया। "युवा कांग्रेस" पार्टी "ट्रेनिंग शिविर में बज रहे गीत पीले पीले ओह मेरे जानी" (पिंक ड्रिंक ओह प्रिय)। नायक नहीं खलनायक हूं मैं। आईएनसी = मुझे उत्सव और पार्टी की आवश्यकता है। जैसा राजा (राहुल) वैसी प्रजा (युवा कांग्रेस)। पार्टी करना> पार्टी।
युवा नेता ट्रेनिंग शिविरों में पार्टी कर रहे
पूनावाला ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो और पोस्ट करते हुए कहा, कांग्रेस का मतलब है मुझे जश्न और पार्टी की जरूरत है। जैसा कि कहावत है 'जैसा राजा, वैसी प्रजा', जैसे शीर्ष नेता को काठमांडू में एक नाइट क्लब में पार्टी करते देखा गया था। नागपुर में एक ट्रेनिंग शिविर में युवा कांग्रेस नेताओं को क्लब में पार्टी करते देखा गया था। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र सरकार एक के बाद एक मुद्दों से जूझ रही है, लोगों पर फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं और सत्तारूढ़ एमवीए सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। इन मुद्दों को संबोधित करने के बजाय युवा नेता ट्रेनिंग शिविरों में पार्टी कर रहे हैं।
INC = I Need Celebration & Party
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 12, 2022
New video of "partying training" from youth Congress in Maharashtra after taking inspiration from "Partying expert" Rahul Gandhi's Nepal party video
Some delightful songs played at Youth Congress "partying" training camp. Do watch pic.twitter.com/Nrzst5k4lb
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS