New Coronavirus Strain: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा दावा, नए वायरस को लेकर अलर्ट जारी, ज्यादा लोग हो सकते हैं प्रभावित

New Coronavirus Strain: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा दावा, नए वायरस को लेकर अलर्ट जारी, ज्यादा लोग हो सकते हैं प्रभावित
X
New Coronavirus Strain: लंदन में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया है।

New Coronavirus Strain: लंदन में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ये ज्यादा लोगों को बीमार करने वाला है। इसी के चलते देश में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी को कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में दिखे कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद भारत में अभी तक कोई नया मामला नहीं मिला है। लेकिन आगे परेशानी हो, उससे पहले ही सभी को सतर्क रहना होगा। बल्कि इसके लिए कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 का नया वायरस अभी अभी तक भारत में नहीं आया है। डॉ. वीके पॉल ने कहा कि लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर दिया कि यह अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कोई नया केस नहीं मिला है। फिलहाल, यूके से आने वाली सभी फ्लाइट को रोक दिया गया है। यूके से भारत आए 9 यात्रियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और उनके नमूनों को टेस्ट के लिए भेज दिया गय है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि 25 नवंबर से ब्रिटेन से भारत में आने वाली भी फ्लाइट को 31 दिसंबर तक के लिए रोक दिया गया है।

Tags

Next Story