कार्यभार संभालते ही नए आईटी मंत्री अश्वनी वैष्ण्व ट्विटर की मनमानी पर बोले- देश का कानून सबको मानना होगा

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जिन मंत्रियों को नई जिम्मेदारी मिली है, उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। देश के नए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्ण्व ने कामकाज संभालते ही ट्विटर की मनमानी को लेकर चेतावनी भरे लहजे में बड़ा बयान दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्ण्व ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश का कानून सर्वोच्च है। और यह सभी को मनाना होगा। ट्विटर को भी कानून के नियमों का पालन करना ही होगा। बता दें कि ट्विटर शिकायत अधिकारी की नियुक्ति को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को डेट पर डेट दे रहा है। लेकिन, नियुक्ति नहीं कर रहा है। जिससे मालूम होता है कि ट्विटर पर भारत सरकार की चेतावनी का असर नहीं हो रहा है।
ट्विटर ने मांगा 60 दिनों का समय
बता दें कि नए आईटी कानून लागू होने के बाद अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने नियम के अनुसार शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की थी। लेकिन, 27 जून को अंतरिम शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही अमेरिकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर नए शिकायत अधिकारी की तलाश कर रही है। अब ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि उसे नए शिकायत अधिकारी को नियुक्त करने के लिए कम से कम 60 दिनों का समय चाहिए।
ट्विटर ने हाल ही के दिनों में दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था कि शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया आखिरी चरण में है। बहुत ही जल्द शिखा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। हाईकोर्ट से यह भी बताया कि उसने फिलहाल थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए 6 जुलाई को मुख्य शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी सूचित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS