बिहार के नए विधायकों का रिकॉर्ड: बुजुर्ग से लेकर करोड़पति विधायकों में इजाफा, क्रिमिनल केस वाले बाहुबली नेता भी शामिल

बिहार के नए विधायकों का रिकॉर्ड: बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-जेडीयू और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर अब समाप्त हो चुकी है। एग्जिट पोल की शुरुआती रुझान में जिस रफ्तार से महागठबंधन को उपर उठाया था, उसी तरह दोपहर बाद यह मामला बिल्कुल ही उल्टा पड़ गया।
हालांकि अब यह साफ हो गया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश की सरकार बनने जा रही है। लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी हार को ईवीएम की गड़बडी बता रहे हैं। उधर, बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े सभी विधायकों का भी फैसला पूरा हो चुका है।
करोड़पति विधायकों की संख्या में इजाफा
जिसमें जनता ने इस बार कई नए विधायकों को सेवा करने का मौका दिया है। वहीं, पिछले बार की अपेक्षा इस बार के चुनाव में दागी विधायकों की ज्यादा खातेदारी हुई है। पिछली बार 136 दागी विधायक चुनकर आए थे। वहीं, इस बार 165 दागी विधायक चुने गए हैं।
इसके अलावा करोड़पति विधायकों को जनता का भरपूर सहयोग मिला है। पिछले विधानसभा चुनाव में 160 यानी, 67% विधायक करोड़पति थे। जबकि इस बार 55% यानी 134 विधायक करोड़पति हैं। इसके अलावा इस बार के विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों की संख्या में इजाफा हुआ है।
सबसे बुजुर्ग और युवा को मिला जनता का साथ
इमामगंज से सबसे बुजुर्ग 74 साल के हम पार्टी उम्मीदवार जीतनराम मांझी ने जीत हासिल की है। वहीं, शिवहर से सबसे युवा 28 साल के राजद उम्मीदवार चेतन आनंद को भी जनता ने इस बार मौका दिया है। साथ ही रिकॉर्ड क्रिमिनल केस वाले राजद से बाहुबली अनंत सिंह ने इस बार परचम लहराया है।
मोकामा सीट से आरजेडी उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह चुनाव लड़े थे। उनके नाम पर 38 मामले दर्ज हैं। वहीं, 68.56 करोड़ की कमाई के साथ उनका नाम सबसे अमीर की लिस्ट में भी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS