2022 में 15 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन: ओम बिरला

2022 में 15 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन: ओम बिरला
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 17वीं लोकसभा का 6वां सत्र आज सम्पन्न हुआ। इस सत्र में अपेक्षाओं के अनुरुप सदन का कामकाज नहीं हुआ। इसे लेकर मेरे मन में दुख है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कहा कि नए संसद भवन का निर्माण 15 अगस्त 2022 से पहले पूरा होने की उम्मीद है। मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अलग-अलग मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान पत्रकारों ने ओम बिरला से नई संसद के निर्माण कार्य को लेकर सवाल किया। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य और जल्दी का है। हम कोशिश करेंगे कि 15 अगस्त 2022 के पहले नए भवन का निर्माण हो जाए। जब आजादी के 75 वर्ष हों तो हम यह पर्व नए भवन में मनाएं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 17वीं लोकसभा का 6वां सत्र आज सम्पन्न हुआ। इस सत्र में अपेक्षाओं के अनुरुप सदन का कामकाज नहीं हुआ। इसे लेकर मेरे मन में दुख है। मेरी कोशिश रहती है कि सदन में अधिकतम कामकाज हो, विधायी कार्य हो और जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो।

सभी संसद सदस्यों से अपेक्षा रहती है कि हम सदन की कुछ मर्यादाओं को बनाए रखें। हमारी संसदीय मर्यादाएं बहुत उच्च कोटि की रही हैं। मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि संसदीय परंपराओं के अनुसार सदन चले। तख्तियां और नारे हमारी संसदीय परंपराओं के अनुरुप नहीं हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा सदन केवल 74 घंटे 46 मिनट तक चला। ओबीसी विधेयक सहित कुल 20 विधेयकों को पारित किया गया, जिसे सभी दलों की सर्वसम्मति से पारित किया गया था। मैं पीएम और सदन में योगदान देने वाले सभी दलों के नेताओं को धन्यवाद देता हूं।

Tags

Next Story