सोनाली फोगाट की मौत के मामले में आया नया मोड़! गोवा पुलिस ने दर्ज की FIR

भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मंगलवार को मौत हो गई थी। इस मामले में सोनाली के परिवार की शिकायत पर गोवा पुलिस ने धारा 302 के तहत FIR दर्ज (Goa Police FIR registered) की है। इसकी जानकारी परिवार के ही सदस्यों ने दी। हालांकि अभी सोनाली फोगाट की मौत का कारण हार्ट अटैक को माना जा रहा है। लेकिन ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem report) आने बाद ही साफ हो पाएगा की सोनाली की मौत कैसे हुई है।
रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस जांच आगे बढ़ाएगी। जिसका पुलिस को बेसर्बी से इंतजार हैं। वही सोनाली की मौत के बाद उसके भाई ने पीए सुधीर सांगवान पर यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। भाई ने कहा कि सोनाली की हत्या की गई है। उन्होंने इसकी गोवा पुलिस (Goa Police) में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही सोनाली के परिजनों ने सीबीआई जांच (CBI investigation) की भी मांग की है।
वही सोनाली की बहन रुपेश फोगाट कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आ सकता है। रुपेश फोगाट ने बताय कि उनकी जब फोन पर बात हुई थी तो सोनाली काफी ज्यादा परेशान लग रही थी।
रुपेश ने कहा सोनाली उनसे व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और उन्होंने कहा था कि कुछ गड़बड़ हो रही है। इसके बाद सोनाली (Sonali Phogat) ने फोन कट कर दिया और बाद में फोन नहीं उठाया। बहन रूपेश ने आगे बताया था कि 22 अगस्त की रात सोनाली ने अपनी मां से भी फोन पर बात की थी और उन्होंने बताया था कि खाना खाने के बाद उनकी तबीयत ठीक सी नहीं लग रही हैं. यह सुनकर मां ने सोनाली को डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS