ओमिक्रॉन की वजह से भय में दुनिया, 47 से अधिक देशों में फैला नया वैरिएंट- SA में 700 प्रतिशत बढ़े केस

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया (World) में भय का माहौल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक- ओमिक्रॉन संक्रमण (Omicron infection) दुनिया के 47 से अधिक देशों में फैल चुका है। हालांकि, इस वैरिएंट से किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका सहित यूरोप (Europe) के कई देशों के अस्पताल ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों से फुल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों के वैज्ञानिक यह जानकारी हासिल कर रहे हैं, क्या ओमिक्रॉन वैरिएंट ज्यादा गंभीर बीमारी की वजह बनता है और मौजूदा टीकों के लिए अधिक प्रतिरोधी है।
दक्षिण अफ्रीका में डॉक्टरों और विशेषज्ञों के शुरुआती रुझानों के आधार पर आश्वस्त कर रहे हैं कि इससे होने वाला संक्रमण बहुत हल्का है। खबरों की मानें तो दक्षिण अफ्रीका में बीते एक हफ्ते में कुल संक्रमण के मामलों में 700 प्रतिशत का उछाल आया है।
इन प्रमुख देशों में आए नए वैरिएंट के मामले
दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, सऊदी अरब, पुर्तगाल, चेक गणराज्य, डेनमार्क, सेनेगल, बोत्सवाना, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, मेक्सिको, थाईलैंड, क्रोएशिया, भारत, नीदरलैंड, हांगकांग, ब्राजील, नॉर्वे, इस्राइल, बेल्जियम, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, मलयेशिया, घाना, ऑस्ट्रिया, कनाडा, दक्षिण कोरिया, नाइजीरिया, अर्जेंटीना, श्रीलंका, अमेरिका, रूस, नामीबिया, नेपाल, जापान, और सिंगापुर आदि। इनके अलावा भी दुनिया के कई देश हैं जिनमें ये संक्रमण फैल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS