New Year's Eve 2020 Google Doodle: इस बार गूगल ने साल के आखिरी दिन पेश किया शानदार डूडल, जानें क्या है खास

New Years Eve 2020 Google Doodle:  इस बार गूगल ने साल के आखिरी दिन पेश किया शानदार डूडल, जानें क्या है खास
X
New Year's Eve 2020 Google Doodle: साल 2020 को यादगार मनाने के लिए गूगल इस बार भी खास अंदाज में डूडल (Doodle) के जरिए सेलिब्रेट किया है। नए साल के स्वागत में गूगल ने New Year's Eve 2020 को पेश किया है।

New Year's Eve 2020 Google Doodle: साल 2020 को यादगार मनाने के लिए गूगल इस बार भी खास अंदाज में डूडल (Doodle) के जरिए सेलिब्रेट किया है। नए साल के स्वागत में गूगल ने New Year's Eve 2020 को पेश किया है।

गूगल ने साल 2020 के अंतिम दिन दुनिया भर में नए साल की पूर्व संध्या को मनाने के लिए एक प्यारा सा डिजिटल एनिमेटेड ग्राफिक पेश किया है। नए साल की पूर्व संध्या पर गूगल ने एक लिंग दिया है, जिसपर जाते ही आप इतिहास के पन्नों पर कैसे गूगल ने डूडल बनाए। नए डूडल में पटाखों और बल्ब वाली लड़ी लगाई गई है। इस खास मौके पर गूगल ने डूडल के सेंटर में एक घर का डिजाइन दिखाया है, जिसमें एक घड़ी लगी है। इस घड़ी के नीचे ही 2020 लिखा है।

गूगल ने जो डूडल बनाया है उस पर हैप्पी न्यू ईयर ईव लिखा है। लेकिन 2020 की घड़ी टिक-टिक कर रही है। उलटी गिनती अब शुरू होती है और जब आधी रात को नया साल आएगा तो इसका लुक और बदल जाएगा। डूडल पर क्लिक करते ही रंग बिरंगी लाइटें दिख रही हैं। 1998 में गूगल ने अपना पहला Doodle बनाया था। तभी से हर साल कुछ नया खास डूडल बनाया जाता है।

नए साल की पूर्व संध्या पर ग्रेगोरियन कैलेंडर में वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को विदा और नए साल के स्वागत के लिए कई जगहों पर पार्टियां आयोजित की जाती हैं और आतिशबाजी की जाती है। लेकिन इस बार कई देशों में कोरोना को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। इस लिंक पर क्लिक कर आप भी इस खास डूडल को देख सकते हैं... (

https://www.google.com/doodles/new-years-eve-2020

)

Tags

Next Story