तमिलनाडु: नेयवेली पावर प्लांट में बड़ा धमाका, 7 लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में आज सुबह एनएलसी इंडिया के थर्मल संयंत्र में एक बॉयलर में विस्फोट से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं अब तक 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉयलर में विस्फोट से 7 लोगों की मौत जबकि 17 घायल हो गए हैं। यहां कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा थर्मल बिजली स्टेशन-II (210 मेगावाटx7) की पांचवीं इकाई में हुआ।
हादसा उस वक्त हुआ जब श्रमिक काम शुरू करने की प्रक्रिया में थे। अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दो लोगों की मौत दुर्घटनास्थल पर हो गई। घायलों को चेन्नई स्थित अस्पताल ले जाया गया है।
Tamil Nadu: Explosion at a boiler in stage -2 of the Neyveli lignite plant. 17 injured persons taken to NLC lignite hospital. Visuals from the spot. More details awaited. https://t.co/jtaOudE9P0 pic.twitter.com/FWKYNsePVO
— ANI (@ANI) July 1, 2020
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले मई महीने में तमिलनाडु में ही संचालित एनएलसी संयंत्र में एक बॉयलर विस्फोट में 8 श्रमिक घायल हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS