खालिस्तानी आतंकवादी पन्नून के खिलाफ NIA की कार्रवाई, एयर इंडिया को धमकी मामले में दर्ज मुकदमा

Gurpatwant Singh Pannun: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को एयर इंडिया (Air India) धमकी वाले वीडियो को लेकर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने 4 नवंबर को एक वीडियो के माध्यम से धमकी जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) का नाम बदल दिया जाएगा और यह 19 नवंबर को बंद रहेगा।
पून्नन ने उस दिन यानी 19 नवंबर को एयर इंडिया एयरलाइंस से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को धमकी देते हुए कहा था कि उनकी जान खतरे में होगी। अब एनआईए ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:- Pakistan: Kartarpur Sahib गुरुद्वारे में हुई नॉनवेज और शराब पार्टी, नशे में धुत्त लोगों ने किया डांस
एनआईए ने एक बयान में कहा कि जांच एजेंसी ने पन्नून पर धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था। 19 नवंबर को लेकर ही पन्नून ने एयर इंडिया को लेकर धमकी भरा वीडियो शेयर किया था। इसके पहले 10 अक्टूबर को पन्नून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की धमकी दी थी, ताकि भारत में भी इसी तरह की प्रतिक्रिया न हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS