पुलवामा आतंकी हमला: एनआईए ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के केस में 13,500 पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है। एनआईए ने अपनी इस चार्जशीट में 13 आरोपी बनाए हैं। इन 13 आरोपियों में जैश-ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी नाम शामिल है। मसूद अजहर के अलावा चार्जशीट में मारे गए आतंकी मोहम्मद उमर फारूक, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तान से एक्टिव अन्य आतंकवादी कमांडर के नाम भी शामिल हैं।
एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के मामले में एजेंसी जम्मू की विशेष एनआईए कोर्ट में 6 गिरफ्तार आरोपियों और अजहर, असगर, उनके मारे गए रिश्तेदार फारूक के खिलाफ (मंगलवार) को चार्जशीट दायर करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए के द्वारा इस चार्जशीट में चार आरोपी पाकिस्तान के बहावलपुर के रहने वाले हैं। इन्हीं चारों आरोपियों ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों के सहारा लेते हुए जम्मू कश्मीर में विस्फोटक भेजा था।
लगभग 20 किलोग्राम विस्फोटक जम्मू कश्मीर लाया गया था। साथ ही आईईडी को कश्मीर में अमोनियम नाइट्रेट और नाईट्रो ग्लिसरीन के माध्यम से असेम्बल करके और अधिक घातक बनाया गया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत हो गयी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS