NIA की रडार पर अयोध्या के बाहुबली नेता, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तार

NIA की रडार पर अयोध्या के बाहुबली नेता, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तार
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) का एक बाहुबली नेता NIA की रडार पर है। अयोध्या के बाहुबली नेता विकास सिंह (Vikas Singh) का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कनेक्शन सामने आया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) का एक बाहुबली नेता NIA की रडार पर है। अयोध्या के बाहुबली नेता विकास सिंह (Vikas Singh) का गैंगस्टर कनेक्शन सामने आया है। जांच एजेंसियों को विकास सिंह के तार लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और उसकी गैंग से जुड़े हुए पाए गए हैं। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सामने विकास सिंह का नाम लिया है। इसके बाद से एनआईए (NIA) ने अपनी जांच और तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें:- Delhi: Lawrence Bishnoi और गोगी सिंडिकेट में शामिल गैंगस्टर गिरफ्तार, 16 केस थे दर्ज

एक निजी चैनल के अनुसार, उसके पास लॉरेंस बिश्नोई का राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बताया कबूलनामा है। इसके अलावा एनआईए की जांच में ये भी सामने आया है कि अयोध्या का बाहुबली नेता विकास सिंह बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टरों के अलावा हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टर को भी पनाह देता है।

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक खुलासा हुआ था। इसमें पता चला था कि हत्याकांड के आरोपी कपिल पंडित और सतीश बिश्नोई ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में अपना ठिकाना बनाया था। ये आरोपी अयोध्या के पूरा बाजार इलाके में रह रहे थे।

इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। इन तस्वीरों में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन बिश्नोई के साथ कपिल पंडित भी दिखाई दे रहा है। सिद्धू की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का यही भांजा विदेश भाग गया था। इन तस्वीरों में बिश्नोई गैंग से जुड़े कई शूटर दिखाई दे रहे हैं। बिश्नोई गैंग के शूटर अयोध्या में भी किसी बड़े नेता की हत्या करने की फिराक में थे, किन सफल नहीं हो सके थे। इसके बाद से ही एनआईए लगातार अयोध्या और बाहुबली नेता विकास सिंह पर अपनी नजर बनाए हुए है।

Tags

Next Story