NIA Raid: मानव तस्करी से जुड़े मामले में NIA की छापेमारी, जम्मू-कश्मीर समेत इन 10 राज्यों में कार्रवाई

NIA Raid Today: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज यानी बुधवार को 10 राज्यों में मानव तस्करी से जुड़े मामले में छापेमारी की है। खबरों की मानें तो ये छापेमारी त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में की गई है।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय संपर्क वाले मानव तस्करों के रैकेट का पता लगाने के लिए एनआईए इन 10 राज्यों में चार दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अभियान चला रही है। इनमें से ज्यादातर राज्य ऐसे हैं, जिनकी सीमाएं पड़ोसी देशों से लगती हैं। त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम अपनी सीमाएं बांग्लादेश के साथ साझा करते हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर की सीमा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लगती है।
झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में की जा रही छापेमारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में छापेमारी के दौरान म्यांमार के रोहिंग्या मुस्लिम जफर आलम नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा गया। NIA का यह ऑपरेशन जम्मू के बठिंडी इलाके में बुधवार तड़के 2 बजे हुआ है। इसके अलावा ये छापेमारी असम के गुवाहाटी में भी चल रही है। गुवाहाटी में फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में एनआईए के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। खबरों की मानें तो ये छापे विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों को निशाना बनाकर किए गए, जहां म्यांमार के अप्रवासी रहते हैं और पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन और मानव तस्करी से जुड़े एक मामले के संबंध में किए गए।
बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बांग्लादेश के रास्ते लोगों की मानव तस्करी कर आए लोगों को बसाया गया है। इसमें ज्यादातर रोहिंग्या मुस्लिम हैं। इसके साथ ही अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की भी जानकारी मिली है। इसी को ध्यान में रखकर छापेमारी हो रही है।
ये भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: दिल्लीवालों की जान पर भारी पड़ रही पंजाब की धान, एमएसपी रोक दी जाए तो बदल जाएगी तस्वीर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS